अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिले के धौलादेवी विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला के शिक्षक भास्कर जोशी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्यों के लिए देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जाएगा। आज 27 नवंबर को एमआईटी हल्द्वानी में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उन्हें सम्मानित करेंगे। भास्कर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई शैक्षिक पुरस्कार, सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। इस साल उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। भास्कर ने बताया कि वह प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को डिजिटलीकरण और शिक्षा को अंतिम छात्र तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। पुरस्कार के लिए उनका चयन होने पर बीईओ पुष्कर लाल टम्टा आदि ने खुशी जताई है।