अल्मोड़ा: सामाजिक विज्ञान महोत्सव 2025 के अन्तर्गत संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन औ.रा.इको. अल्मोड़ा में किया गया। प्रतियोगिता में संकुलस्तर के सभी विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रा.इ.का. अल्मोड़ा के कमल विष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जीजीआईसी अल्मोड़ा की सिद्धि टम्टा द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि रा.जू.हाईस्कूल NTD की मनसा वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।मॉडल प्रतियोगिता में जीजीआईसी NTD की लवली मेहता प्रथम, जीआईसी अल्मोड़ा की श्रेया आर्या द्वितीय और जीआईसी अल्मोड़ा की सरस विष्ट तृतीय स्थान पर रहीं।भाषण प्रतियोगिता में जीआईसी अल्मोड़ा की खुशी प्रथम, जीआईसी अल्मोड़ा की शाश्री रावत द्वितीय तथा NIDवी की सोफिया तृतीय स्थान पर रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट एवं संकुल समन्वयक दीपक वर्मा ने किया। संचालन जगदीश पांडे और आशुतोष साह ने किया। इस अवसर पर संजय गुरुरानी, ललित प्रकाश, नीरज तिवारी, हेमलता वर्मा, ललिता जोशी, दिव्यांशु, निकिता, प्राची, अंजलि, जतिन और रिया सहित कई विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
