उत्तराखंड में मौसम फिर से कहर बनकर टूटा है। लगातार हो रही बारिश के बीच चमोली और रुद्रप्रयाग जिले से बादल फटने की खबर आई है। चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में कई परिवार मलबे में दब गए हैं, वहीं रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र के बड़ेथ डुंगर तोक में भी तबाही मची है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय टीमें प्रभावित इलाकों में लगातार फंसे लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि प्रशासन युद्धस्तर पर बचाव अभियान चला रहा है और वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। साथ ही उन्होंने बाबा केदार से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना भी की है।
