केदारनाथ धाम: बाबा केदार की डोली सोमवार को हल्की बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम पहुंच गई। डोली का केदारपुरी में पहुंचने पर भक्त एवं स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। केदारनाथ धाम के कपाट आज यानी 25 अप्रैल को सुबह 6.20 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। आपको बता दें कि केदारनाथ मंदिर को करीब-करीब 45 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। बाबा केदार की छह महीने पूजा अर्चना अब केदारनाथ धाम में ही होगी।
केदारनाथ धाम पहुंचते ही डोली का स्वयं प्रकृति ने किया स्वागत
सोमवार सुबह बाबा केदार की पंचमुखी डोली बड़ी संख्या में भक्तों के साथ गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रवाना हुई। गौरीकुंड में विधिवत पूजा अर्चना के साथ डोली ने केदारधाम को प्रस्थान किया। जब डोली लिंचौली तक पहुंची तो मौसम ठीक था किंतु केदारनाथ धाम पहुंचते ही डोली का स्वयं प्रकृति ने स्वागत किया। यहां हल्की बर्फबारी के बीच डोली केदारनाथ धाम पहुंची जहां भक्तों ने हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोषों से डोली का स्वागत किया। परम्परानुसार डोली को नियत स्थान पर विराजमान किया गया है। बाबा केदार की डोली यात्रा चार दिनों की पैदल यात्रा के बाद सोमवार सायं केदारनाथ धाम पहुंची।
अभी धाम की और ना जाने की सलाह
केदारनाथ धाम में बर्फबारी और प्रतिकूल मौसम को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को अभी धाम की और ना जाने की सलाह दी जा रही है। सोमवार को थाना मुनिकीरेती के तपोवन चेक पोस्ट से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को वापस लौटाया गया। मौसम विभाग की ओर से उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने की वजह से राज्य सरकार ने रविवार को केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 तारीख तक के लिए बंद कर दिया जबकि ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग सहित कई जगहों पर यात्रियों को फिलहाल वहीं ठहरने को कहा जा रहा है।