उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा को आज के लिए पूर्णयता स्थगित कर दिया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में स्थित अन्य उच्च हिमालयी मंदिरों के लिए भी चार मई तक मौसम की ऐसी ही भविष्यवाणी की है। दरअसल, केदारनाथ मौसम का लगातार बदलता मिजाज यात्रियों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
पंजीकरण पर पूर्णतया रोक
जानकारी के मुताबिक तीर्थ यात्रियों के लिए खराब मौसम में व्यवस्थाएं चरमरा गई है। जिसके चलते 3 मई को केदारनाथ धाम की यात्रा पर पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह रोक लगा दी है। ऋषिकेश सहित गौरीकुंड सोनप्रयाग में यात्रियों को रोका जा रहा है, आलम यह है कि 3 धाम की यात्रा कर चुके यात्री केदारनाथ यात्रा के इंतजार में यात्रा मार्गों पर अटके हुए है और अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। ऋषिकेश में पंजीकरण पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है साथ ही यात्री की रुकने की व्यवस्था भी ऋषिकेश में कर दी गई है। वहीं खराब मौसम के चलते सोनप्रयाग और गौरीकुंड से यात्रियों को अभी छोड़ा नहीं जाएगा। बताते चले कि यात्रा मार्ग बाधित होने से श्रद्धालुओं को घंटों सड़क पर इंतजार करना पड़ा है और भोजन-पानी की व्यवस्था करने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।