केदारनाथ धाम की यात्रा के पंजीकरण के लिए तीर्थयात्रियों को अभी इंतजार करना होगा। केदारनाथ धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पर लगी रोक को 3 जून से बढ़ा कर 10 जून कर दिया गया है। वहीं ऑनलाइन पंजीकरण पर 15 जून तक रोक है।
10 जून तक केदारनाथ धाम के लिए प्रतिदिन 20 हजार से अधिक पंजीकरण
बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 41 लाख पहुंच गई है। इनमें 13.38 लाख यात्रियों ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराया है। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 10 जून तक केदारनाथ धाम के लिए प्रतिदिन 20 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। चारधाम यात्रा में इस बार 44 दिन यानी लगभग डेढ़ माह में 21 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं, जबकि पंजीकरण का आंकड़ा 41 लाख पहुंच गया है।