उत्तराखंड राज्य में अब सिर्फ एक हफ्ते के बाद चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है।ऐसे में यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उधर यात्रा के दौरान चेक पोस्ट पर जाम की स्थिति न बने इसके लिए ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर भद्रकाली के बजाए सत्यनारायण मंदिर के पास भी अस्थाई चेक पोस्ट बनाया जाएगा, जहां यात्रा वाहनों की चेकिंग की जाएगी। ऐसे में इस बार भी वाहनों की संख्या अधिक होने की संभावना पर परिवहन विभाग ने यह फैसला लिया है। आरटीओ और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी संदीप सैनी ने कहा, चारधाम यात्रा मुख्यत: हरिद्वार जिले से ही शुरू होती है। जबकि चारधाम में आने वाले वाहन सत्यनारायण मंदिर के सामने से ही होकर गुजरते हैं। इस स्थान पर वाहनों की चेकिंग के लिए पर्याप्त स्थान है।
