उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 30 अप्रैल बुधवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट के अभिजीत मुहूर्त पर अक्षय तृतीय के पावन पर्व पर विश्वा प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट पर श्रद्धालुओं दर्शन के लिए खोल दिए गए। कपाटोद्धघाटन के मौके पर समूचा गंगोत्री धाम मां गंगे के जयकारो से गूंज उठा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा के दर्शन किए। अब श्रद्धालु निरंतर छह माह तक गंगोत्री धाम मां गंगा के दर्शन करेंगे।
