चारधाम यात्रा अपने समापन की ओर बढ़ रही है। गंगोत्री धाम के कपाट आगामी 22 अक्तूबर को अन्नकूट पर्व पर सुबह 11:36 बजे अभिजीत मुहूर्त में विधि-विधान के साथ बंद किए जाएंगे। इसके बाद श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव में कर सकेंगे। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि नवरात्र के पावन अवसर पर पंचांग के अनुसार कपाट बंद होने की तिथि और मुहूर्त घोषित किए गए हैं। कपाट बंद होने के बाद गंगा जी की विग्रह डोली, सेना के बैंड और स्थानीय वाद्ययंत्रों के साथ मुखबा गांव की ओर प्रस्थान करेगी। 22 अक्तूबर की रात डोली मार्कंडेय मंदिर (मुखबा से दो किमी दूर) में विराम करेगी और अगले दिन 23 अक्तूबर को गांव पहुंचकर गंगा मंदिर में शीतकालीन स्थापना होगी। उधर, यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्तूबर (भैयादूज) को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। यमुनोत्री मंदिर समिति के प्रवक्ता पुरुषोत्तम उनियाल के अनुसार, इसका शुभ मुहूर्त पंचांग के आधार पर विजयदशमी (2 अक्तूबर) के दिन निकाला जाएगा।Pj
