उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पास सोनला क्षेत्र में सुबह लगभग 4:15 बजे सड़क हादसा हो गया। चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों की कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे झाड़ियों में जा गिरी। जब यह हादसा पेश आया उस वक्त वाहन में पांच लोग मौजूद थे। दुर्घटना में वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए। अंधेरा होने के कारण कार सड़क से नीचे गिरने के बाद झाड़ियों में उलटी फंसी रह गई। सवार सभी पांच लोग बाहर नहीं निकल सके। सूचना मिलते ही लंगासू पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस टीम ने कार तक पहुंचकर सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।
