प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थापित केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के अलावा हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पूरी दुनिया में उत्साह है। पर्यटन विभाग के पंजीकरण आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 28 लाख पार हो चुका है। इसमें 150 से अधिक देशों से 31581 लोगों ने पंजीकरण कराया है। यूएसए, नेपाल, मलेशिया यूके, आस्ट्रेलिया, कनाडा से सबसे अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। नेपाल से 5728 यात्री पंजीकरण कर चुके हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए स्लॉट उपलब्ध न होने से ऑफलाइन पंजीकरण की संख्या बढ़ रही है। हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर, विकासनगर में एक दिन 18 हजार से अधिक पंजीकरण किए जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दे कि चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हुई। 14 मई तक चारधाम में 7.18 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
विदेशों से चारधामों के लिए पंजीकरण की संख्या
केदारनाथ – 11576
बदरीनाथ – 9320
गंगोत्री – 5542
यमुनोत्री – 4869
