चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है और श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर दिखाई दे रही है। यात्रा के इस चरण में ऑफलाइन पंजीकरण कराने वाले यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। बीते दो हफ्तों में यह संख्या तीन गुना तक बढ़ चुकी है। राज्य के पांच पंजीकरण केंद्रों हरिद्वार, ऋषिकेश गुरुद्वारा, नया गांव, हरबर्टपुर और ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में प्रतिदिन अब 3500 से अधिक यात्रियों का पंजीकरण किया जा रहा है। 25 सितंबर को जहां केवल एक हजार यात्री ऑफलाइन पंजीकरण करा रहे थे, वहीं 8 अक्तूबर तक यह आंकड़ा बढ़कर साढ़े तीन हजार से पार पहुंच गया। अब तक कुल 58 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं, जिनमें से 47.39 लाख श्रद्धालु बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दर्शन कर चुके हैं। चारधाम यात्रा के साथ-साथ हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तिथि घोषित होने के बाद अंतिम चरण में यात्रियों की भीड़ और बढ़ गई है। पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पंजीकरण प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि किसी यात्री को असुविधा न हो।
