गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आज बुधवार की सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर बड़ा हादसा हो गया। यहां जंगलचट्टी गधेरे के पास ऊपर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने की वजह से पांच यात्री खाई में जा गिरे जिसके चलते दो यात्रियों की मौत, हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों का रेस्क्यू किया और उन्हें हॉस्पिटल भिजवाया। सभी घायलों को गौरीकुण्ड के लिए रेफर किया गया है।
