उत्तराखंड शासन ने शनिवार से केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा को पुनः शुरू करने की घोषणा की है। यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों धामों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी आज से शुरू कर दी गई है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जानकारी दी कि मौसम अनुकूल होने और मार्गों के सुधरने के बाद यात्रा को बहाल करने का फैसला लिया गया है। हालांकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा फिलहाल स्थगित रहेगी। हालात सामान्य होने के बाद वहां भी यात्राएं शुरू की जाएंगी।
