चमोली के गोपेश्वर में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गोविंदघाट के पास पिनौला में रात को हुई बारिश के चलते चट्टान से बोल्डर गिरने की वजह से हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। मौके पर पुलिस और बीआरओ की टीम पहुंच गई है। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को दोनों ओर से रोक लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाईवे के खुलने पर तीर्थयात्रियों को गंतव्य की ओर भेज दिया जाएगा।
