इस वर्ष की चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम ने नया इतिहास रच दिया है। बुधवार तक बाबा केदार के दर्शन करने वालों की संख्या 16 लाख 56 हजार से अधिक हो गई, जो पिछले साल के 16.52 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। बारिश और बर्फबारी जैसी चुनौतियों के बावजूद श्रद्धालुओं में आस्था का उत्साह कम नहीं हुआ है। बुधवार को ही 5614 यात्रियों ने केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए। तीर्थयात्रा अभी 15 दिन और जारी रहेगी, क्योंकि धाम के कपाट 23 अक्तूबर को भैयादूज के दिन बंद होंगे। ऐसे में आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है। केवल केदारनाथ ही नहीं, बल्कि बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी इस बार यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए यात्रा मार्गों पर विशेष प्रबंध किए हैं। संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है और भूस्खलन वाले इलाकों में जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि यात्रा मार्ग हर समय सुचारु बना रहे। तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या इस बात का प्रतीक है कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद बाबा केदार की आस्था लोगों के दिलों में अटूट बनी हुई है।
