चारधाम यात्रा इस बार नए कीर्तिमान के साथ आगे बढ़ रही है। 12 अक्तूबर तक इस वर्ष 48.30 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं, जिससे पिछले वर्ष के पूरे यात्रा काल के 48.04 लाख के आंकड़े को पार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि यात्रा अभी जारी है और यह 25 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ संपन्न होगी। पर्यटन विभाग के अनुसार, वर्ष 2023 में चारधाम यात्रा में 56 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। इस वर्ष शुरुआत में मौसम की खराबी और आपदाओं के बावजूद यात्रा ने रफ्तार पकड़ी। उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल में आई भयंकर आपदा के कारण यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा कई दिनों तक बंद रही थी। गंगोत्री नेशनल हाईवे बहाल होने के बाद ही इन धामों की यात्रा फिर से शुरू हो पाई। चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 अप्रैल से 12 अक्तूबर 2025 तक हेमकुंड साहिब समेत कुल 48,30,393 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
