उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा को आगामी 5 सितंबर 2025 तक स्थगित कर दिया गया है। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जानकारी दी कि भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं हो रही हैं, जिसके कारण मार्ग बाधित हो रहे हैं। प्रशासन लगातार रास्तों को खोलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन खराब मौसम को देखते हुए यात्रा जारी रखना यात्रियों के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे फिलहाल यात्रा पर प्रस्थान न करें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। मौसम सामान्य होने और मार्ग पूरी तरह सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद ही यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है कि सड़क मार्गों की निगरानी, सफाई और सुरक्षा इंतजामों पर लगातार काम किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और यात्रा संबंधी ताजा अपडेट के लिए प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष से संपर्क में रहने की अपील की गई है।
