देहरादून। मानसून का सीजन समाप्त होते ही दोबारा श्रद्धालुओं के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। जौलीग्रांट हेलिपैड से 15 सितंबर से एमआई-17 हेलिकॉप्टर अपनी नियमित उड़ानें भरेगा। प्रतिदिन दो उड़ानें तय होंगी और हर उड़ान में 20 यात्री दो धामों के लिए रवाना होंगे। रुद्राक्ष एविएशन कंपनी ने इस यात्रा सीजन में 3 मई से हवाई सेवाएं शुरू की थीं, जो 17 जून तक संचालित हुईं। बारिश बढ़ने पर 18 जून से सेवाएं रोक दी गई थीं। अब मौसम साफ होते ही कंपनी फिर से उड़ानें शुरू कर रही है। इस बार दीपावली पहले आने के कारण धामों के कपाट 18 अक्टूबर तक ही खुले रहेंगे। लिहाजा हवाई सेवाएं भी इसी तारीख तक चलेंगी। कंपनी अधिकारियों के अनुसार, जौलीग्रांट से धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बना हुआ है और यही वजह है कि तीसरे साल भी यह सेवाएं जारी की जा रही हैं।
