उत्तराखंड की चारधाम यात्रा एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुकी है। बरसात और प्राकृतिक आपदाओं की चुनौतियों से जूझने के बाद यात्रा पटरी पर लौट आई है और अब तक 45.25 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इनमें केवल एक दिन में चारधाम और हेमकुंड साहिब में 13 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हुआ था। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम खुलने के साथ ही यात्रा पूरे रूप में संचालित हो गई। हालांकि, खराब मौसम और पांच अगस्त को धराली क्षेत्र की आपदा के कारण कुछ समय के लिए गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा रोकनी पड़ी थी। इस बीच कई मार्गों पर भूस्खलन और सड़कों की क्षति से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। पिछले साल 46 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा में हिस्सा लिया था, और इस बार भी आंकड़ा उसके करीब पहुंच गया है।
अब तक विभिन्न धामों में दर्शन कर चुके श्रद्धालु की संख्या –
केदारनाथ – 15,73,796
बदरीनाथ – 13,93,317
गंगोत्री – 6,95,113
यमुनोत्री – 5,99,507
हेमकुंड साहिब – 2,63,873
