चारधाम यात्रा पर एक दिन की लगाई गयी रोक को हटा दिया गया है। प्रदेश सरकार ने भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते चारधाम यात्रा पर यह रोक लगाई थी। अब मौसम की स्थिति के अनुसार जिलाधिकारियों को यात्रा पर निर्णय लेने के लिए निर्देश दिए गए हैं। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर है। चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले जिलों के डीएम को अपने-अपने क्षेत्र में मौसम की स्थिति के आधार पर वाहनों की आवाजाही रोकने के निर्देश दिए गए हैं।पर्यटन विभाग की ओर से सोमवार को हरिद्वार, हरर्बटपुर, ऋषिकेश में 2684 तीर्थयात्रियों का ऑफलाइन पंजीकरण कराया गया है। जबकि कुल पंजीकरण का आंकड़ा 46 लाख के पार हो चुका है। यात्रा पर रोक हटने के बाद 30 जून को शाम सात बजे तक 19170 श्रद्धालुओं ने चारधाम व हेमकुंड साहिब में दर्शन किए हैं।
