
देवभूमि उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। यहां अब यात्रा पर जाने वाले 50 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थ यात्रियों के लिए स्वास्थ्य जांच करवाना अनिवार्य हो गया है। श्रद्धालुओं को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, विश फाउंडेशन और हंस फाउंडेशन ने ई-स्वास्थ्य धाम एप की शुरुआत की है। इस पर सभी श्रद्धालुओं को अपना स्वास्थ्य डाटा अपलोड करना होता है।