15 अगस्त 2023 (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून एवं जिला प्रशासन के मार्ग दर्शन में व जिला खेल कार्यालय, अल्मोड़ा के द्वारा अण्डर 16 बालक-बालिका आयु वर्ग एवं ओपन पुरुष / महिलाओं की क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन सोमवार को प्रातः 08:00 बजे से चौघानपाटा अल्मोड़ा से करबला पुलिस लाईन से वापस होते हुए चौघानपाटा अल्मोड़ा मे दौड का समापन किया गया क्रांस कन्ट्री दौड़ में अण्डर 18 बालक-बालिका आयु वर्ग एवं ओपन पुरुष / महिला वर्ग दौड़ का प्रारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा हरीश कनवाल, एवं प्र. जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल द्वारा प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सतीश कापड़ी, गिरिश मल्होत्रा, (राष्ट्रीय जज इंडियन बॉडी बिल्डींग संघ अल्मोड़ा) से.निं. निदेशक स्वास्थ विभाग डॉ. जे.सी. दुर्गा पाल, जीवन प्रकाश, हरीश गोस्वामी, भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, विक्रम भण्डारी, हीरा कनवाल, लता अरोरा, लता साह, लता अरोरा, जीवन बोरा, प्रभा नेगी, ओसीन खान, मनमोहन सिंह, मेघा अल्गिया, शिवराम, रजत वर्मा, मनीष कनवाल, वन्दना भण्डारी, कैलाश राम आर्या, प्रेम सिंह रावत, योगेश कुमार, मदन कुमार व समस्त खेल प्रेमी उपस्थित थे। क्रांस कन्ट्री दौड़ में लगभग 250 से 300 बालक बालिका एवं निर्णायकों ने प्रतिभाग किया। क्रांस कन्ट्री दौड़ में क्रमाश: 01 से 10 तक विजेता खिलाडियों को पुरुस्कार वितरण किये जायेगे। जिसमे पुरुष ओपन पर प्रथम स्थान चंदन कुमार यादव ने पाया और क्रमश प्रतिभागी का नाम श्री चन्दन कुमार यादव ,अशव,चन्दन सिंह,सागर बिष्ट,योगेश बिष्ट ,दीपक गोस्वामी, विनोद तिवारी वही महिला ओपन में ,राधा भटट ,मिनाक्षी बिष्ट,भावना बिष्ट,दीपिका विष्ट, लक्ष्मी जीना ,नीशा बिष्ट,मोनिका जोशी,निकिता नेगी ने स्थान पाया । जूनियर बालक में कमल भटट, नमन सिजवाली , अजय सिंह कनवाल, हिमांशु गोस्वामी,पवन सिंह,करन कनवाल, हिमांशु रावत,विशाल सिंह कनवाल,ललित सिंह कनवाल , पवन सिंह और महिला ओपन में दीपिका कनवाल,कशिश जोशी ,बबीता मेहता, लावन्यों मेहरा ने स्थान प्राप्त किया ।