चंपावत जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस और एसओजी टीम ने चोरी के सामान सहित हिरासत में लिया है। इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि कोतवाली चंपावत और थाना लोहाघाट में कुछ दिनों से अज्ञात चोर ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों और कस्बों में दुकानों का ताला तोड़कर चोरी कर रहे थे। जब उन्हें इस मामले की तहरीर ग्रामीणों की तरफ से मिली तो पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ करवाही करते हुए 200 से अधिक सीसीटीवी खंगालने और अन्य सुराग ढूंढने के बाद आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है।सोमवार रात चंपावत के डिप्टेश्वर मंदिर के समीप चेकिंग के दौरान गोपाल बोहरा निवासी ग्राम मालाखेती, जिला कैलाली नेपाल और शेर बहादुर खत्री निवासी ग्राम डीला सैनी, जिला बैतड़ी नेपाल के कब्जे से एक मोबाइल, एक जोड़ी पीली धातु के कर्णफूल और 1,850 रुपये बरामद किए गए।पूछताछ में आरोपियों ने गंगनौला मंदिर में और भैरवा तिराहे में परचून की दुकान में चोरी करने का आरोप स्वीकार कर लिया है। आरोपियों को दबोचने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय, थानाध्यक्ष लोहाघाट मनीष खत्री, महेंद्र डंगवाल, ललित पांडेय, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत, सोनू बोहरा, हेमंत कठैत, अशोक वर्मा, जीवन पांडेय, किशोर सिंह आदि शामिल रहे।