चम्पावत जिले में बीते शुक्रवार 08 दिसंबर को सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर डीएम नवनीत पांडे ने बैठक का आयोजन कर रोडवेज के अधिकारियों के साथ वार्ता की। इस वार्ता के दौरान जिले के बहुत से दूर दराज क्षेत्रों में रोडवेज बस सेवा संचालन करने पर चर्चा की गयी साथ ही मार्गों का भी निर्धारण किया गया। साथ ही मार्गों के निर्धारण के अनुसार शासन को अतिरिक्त बस उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक को दिए। कहा कि जिले के जिन क्षेत्रों में वर्तमान में रोडवेज बस सेवा संचालित नहीं है उन क्षेत्रों में बस सेवा संचालित की जाए।
इन मोटर मार्गों पर होगा बस का संचालन-
चंपावत से टनकपुर, लोहाघाट से चंपावत-तामली एवं तामली से उसी दिन वापसी, चंपावत-लोहाघाट, लोहाघाट से बाराकोट-पाटी-चंपावत, लोहाघाट से पंचेश्वर, रीठासाहिब से चंपावत, चंपावत से पिथौरागढ़ इन मार्गों पर प्रतिदिन शटल सेवा का संचालन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त लोहाघाट -देवीधुरा-हल्द्वानी, लोहाघाट-बाराकोट-सिमलखेत-भनोली- अल्मोड़ा-रानीखेत के साथ ही जिले से मैदानी क्षेत्र के लिए दिल्ली, देहरादून आदि के साथ ही बनबसा बैराज से दिल्ली एवं बनबसा बैराज से खटीमा तक शटल सेवा संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
