चंपावत से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे डीएच से हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
अनियंत्रित होकर रपट गई स्कूटी
जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम 18 वर्षीय मुकेश सिंह बिष्ट पुत्र उमेद सिंह बिष्ट निवासी गोली, बिरगुल, चंपावत स्कूटी से घर जा रहा था। तभी मादली के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर रपट गई। हादसे में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायलावस्था में युवक को उपचार के लिए डीएच लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन युवक को लेकर टनकपुर उपजिला अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई थी। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।