मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा पर टनकपुर में अंतरराष्ट्रीय एंगलिंग और राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। बूम और चूका क्षेत्र में चल रही इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग के दूसरे दिन राफ्टिंग के सलालम मुकाबले हुए। जिसमे चार महिला टीम के साथ और 15 टीम ने उत्साह से प्रतिभाग किया। आपको बता दे की चूका में हुए इस एंगलिंग मुकाबले में 19 एंगलर ने हिस्सा लेकर 15 और 19 किलो वजन तक की महाशीर मछली पकड़ी और नापजोख करने के बाद नदी में छोड़ दी। एंगलर ने कहा कि शारदा का चूका क्षेत्र एंगलिंग के लिए बेहद अनुकूल और रोमांचक है। डीएम नवनीत पांडेय ने एंगलिंग और राफ्टिंग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राफ्टिंग के सलालम मुकाबले के लिए नदी में अवरोधक बनाए गए थे जिन्हें पार कर राफ्ट को आगे बढ़ाना था।राफ्टिंग के सलालम मुकाबले में लाइफ इज एडवेंचर, एएपीएफ नेपाल, एसएसबी, गढ़वाल मंडल विकास निगम, एसडीआरएफ, बीएसएफ, उत्तराखंड पुलिस, रियल एडवेंचर, अबविमास हिमाचल, सिक्किम राफ्टिंग, स्नो ट्राउट एडवेंचर टनकपुर, केएमवीएन और बीएसएफ समेत 15 टीम ने प्रतिभाग किया। इनमें चार महिला टीम भी शामिल हैं। आयोजन में इंडियन कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन की टीम के अलावा पर्यटन विभाग, मत्स्य विभाग, पुलिस विभाग के प्रशिक्षक, साहसिक खेल विभाग, केएमवीएन और हिमाचल प्रदेश से तकनीकी टीम सहयोग दे रही हैं।
