चंपावत जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज यानि पहली अक्तूबर को दिल्ली में आयोजित की गयी हुंकार रैली के लिए चंपावत जिले से काफी बड़ी संख्या में कर्मचारी और शिक्षक एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन योजना के लिए राष्ट्रीय आंदोलन) संगठन के जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता के संचालन में यह दल जोरदार नारेबाजी के बीच चंपावत से रवाना हुआ। कर्मियों ने पुरानी पेंशन को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिए जरूरी बताया और इसके लिए निर्णायक जंग का एलान किया। मिनिस्टीरियल फेडरेशन के जिला महामंत्री जीवन चंद्र ओली, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी, बंशीधर थ्वाल, पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी, हरगोविंद पंत, राजेश भट्ट, आनंद प्रजापति, नवीन जोशी, डूंगर देव जोशी, हरीश जुकरिया, श्याम सिंह, मनोज वर्मा, नारायण राम, कवींद्र तड़ागी, किशोर पंगरिया आदि शिक्षक-कर्मी दिल्ली को रवाना हुए।