इन दिनों डेंगू के बढ़ते मामलो को देखते हुए चम्पावत जिले के होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग ने ने जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है। डेंगू के मरीजों के लिए होम्योपैथी की यूपाटोरियम पर्फ 30 दवा बहुत ही कारगर साबित होने वाली है। यह यूपाटोरियम पर्फ 30 एक ऐसी दवा है जिसकी चार गोलियां एक हफ्ते तक चूसने से न केवल आपकी प्लेटलेट बढऩे लगती है बल्कि इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढऩे से अन्य रोग भी नहीं होते हैं। होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. उर्मिला बिष्ट के अनुसार होम्योपैथिक में चर्म रोग, महिलाओं के श्वेत प्रदर पेट संबंधी रोग, खून की कमी आदि हर तरह के रोगों का प्रभावी सस्ता उपचार उपलब्ध है। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक सिंह नगरकोटी के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान होम्योपैथिक की आर्सेनिक एल्बम 30 दवा भी कारगर साबित हुई थी।