
चंपावत जिले के बनबसा राजकीय महाविद्यालय मे बीए कक्षाओं में इतिहास, भूगोल और गृहविज्ञान की मंजूरी देने और इन विषयों के प्राध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर के छात्र राहुल सिंह भंडारी बीती शाम से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि वह कई बार उच्च शिक्षामंत्री, विश्वविद्यालय प्रशासन को इस संबंध में अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। जब तक उनकी मांगें पूरी नही होती उनका अनशन जारी रहेगा। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने छात्र नेता से हड़ताल समाप्त करने की अपील की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। अनशन पर बैठे छात्र नेता को छात्र अंजली, कुमकुम कश्यप, कोमल बोरा, विशाल प्रसाद, लक्ष्मी, अजय भारती, पायल पांडेय, रोहित मंडल ने धरना स्थल पर पहुंच समर्थन दिया। इधर, प्राचार्या डॉ. आभा शर्मा का कहना है कि संबंधित विषयों की मंजूरी के लिए पूर्व में प्रस्ताव भेजा गया है। उच्च स्तर पर विषयों की मंजूरी के लिए आश्वासन दिया गया है।