चंपावत जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिले मे होमगार्ड विभाग में महिला स्वयंसेवकों की भर्ती प्रक्रिया सोमवार यानि आज से से शुरू होने जा रही है। जिसमे केवल 32 पदों पर चयन किया जाने वाला है लेकिन इन 32 पदों के लिए जिले की 3512 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पुलिस लाइन में शुरू होने वाली इस भर्ती रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बारे मे जानकारी देते हुए होमगार्ड के जिला कमांडेंट सुलेमान खान ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। भर्ती स्थल पर किसी भी बाहरी और अनधिकृत व्यक्ति के आने पर रोक रहेगी। पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद मापदंड और दक्षता परीक्षा होगी। 24 अक्तूबर को छोड़ हर दिन 250 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। लेकिन 24 अक्तूबर को दशहरा अवकाश के चलते भर्ती परीक्षा नहीं होगी।
