टनकपुर: शारदा घाट में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत की दुखद खबर सामने आई है। बच्चा उस स्थान पर डूबा जहां जलस्तर बेहद कम था। बताया जा रहा है कि बच्चा मिर्गी रोग से पीड़ित था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घटना के बाद से बच्चे के घर में कोहराम मचा हुआ है।
किसी को बिना बताए शारदा घाट पर चला गया
जानकारी के मुताबिक आर्यन विश्वकर्मा पुत्र पोती राम विश्वकर्मा निवासी नईबस्ती वार्ड पांच, मंगलवार की दोपहर घर में किसी को बिना बताए नहाने के लिए शारदा घाट पर चला गया। वहां नहाते समय आर्यन नदी में डूब गया। घटना की जानकारी तब हुई जब घाट में नहा रहे एक श्रद्धालु के पैर में आर्यन का शरीर लगा। आनन फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घर में सबसे छोटा था आर्यन
बता दें कि मृतक आर्यन चार बहनें और दो भाइयों में सबसे छोटा था। सिर से मां का साया पहले ही उठ चुका है। पिता पोती राम किसी तरह मेहनत मजदूरी कर बच्चों का भरण-पोषण कर हैं। अस्पताल पहुंचे पिता पोती राम ने बताया कि आर्यन मिर्गी रोग से पीड़ित था और उसका इलाज चल रहा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नहाते समय उसे मिर्गी का दौरा पड़ा होगा जिससे वह डूब गया होगा।