चमोली के आपदा प्रभावित कौंज गांव निवासियों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कुछ दिन पहले 13 अगस्त की रात को कौंज पोथनी इलाके मे मूसलाधार बारिश की वजह से वहा भारी तबाही हुई थी। गांव के बरसाती गदेरे में बाढ़ आने से पैदल रास्ते टूट गए और कई हेक्टेयर कृषि भूमि बह गई थी। वहीं कौंज पोथनी से डुंगरी गांव को जोड़ने वाला पैदल पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया था। कौंज गांव के निचे के हिस्सों मे अभी भी धूप में भूस्खलन जारी है, जिसकी वजह से गांव के लोगो मे घबराहट का माहौल बना हुआ है। और गांव में रह रहे 45 परिवार बारिश होने की वजह से रात भर जाग कर गुज़ार रहे हैं। आपदा के डर से यहां रह रहे परिवार अपना घर बार और गांव छोड़ कर दूसरी जगह जाने की मांग कर रहे हैं। वहा के टूटे हुए रास्तों से आने जाने मे जान का जोखिम बना हुआ है। अभी भी ऊपर की ओर बड़े-बड़े पत्थर अटके हुए हैं, जो कभी भी नीचे आकर भारी तबाही मचा सकते हैं, इसके डर से लोग रात भर सो नहीं पा रहे हैं। गांव के सिंचित खेत धीरे-धीरे भूस्खलन की जद में आ रहे हैं। प्रशासन की टीम ने गांव का स्थलीय निरीक्षण भी कर लिया है। ग्रामीणों को भारी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों में शरण लेने के लिए कहा गया है। मौसम सामान्य होने पर भूस्खलन क्षेत्र का ट्रीटमेंट किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी गई है।