चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बुधवार की रात बादल फटने और अतिवृष्टि से हुई भारी तबाही के बाद राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मलबे को हटाकर लोगों की तलाश में जुटी हैं। शुक्रवार को एक महिला का शव मलबे से बरामद हुआ। इससे पहले दो और शव निकाले जा चुके हैं, जबकि सात लोग अब भी लापता हैं। आपदा के दौरान करीब 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राहत दलों ने एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, मलबे में दबकर 10 आवासीय मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। भारी बारिश से मोक्ष गदेरा भी उफान पर आ गया, जिसके चलते सेरा गांव के आठ मकान बह गए। प्रभावित गांवों में मवेशियों के बहने की भी जानकारी मिली है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर सुबह से ही लगातार राहत कार्य कर रही हैं। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार स्वयं मौके पर डटे रहे और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
