मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्र नंदानगर पहुंचे और वहां चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम धामी प्रभावित क्षेत्रों जैसे फाली, कुंतरी और अन्य स्थानों का सर्वे करेंगे और साथ ही प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ भी सुनी। मौके पर मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को फाली-कुंतरी क्षेत्र से मलबे के बीच पांच शव बरामद किए गए। अब तक इस आपदा में लापता 10 लोगों में से एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि सात लोगों के शव मिल चुके हैं। धुर्मा गांव में अभी भी दो लोग लापता हैं और उनकी तलाश जारी है। बरामद सभी सात शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
