उत्तराखंड: लगातार बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में दो और नए शहर बनाने को लेकर प्रारम्भिक मंजूरी दे दी है। यह शहर काशीपुर और डोईवाला के पास बनाए जाएंगे।
केंद्र से टीम आकर इन शहरों का करेगी भ्रमण
जानकारी के मुताबिक एक शहर कुमाऊं मंडल के काशीपुर के समीप बसाया जाएगा। वही, दूसरा शहर गढ़वाल मंडल में डोईवाला के पास बसाया जाएगा। नए शहर बसाने का कार्य शुरू करने से पहले केंद्र से टीम आकर इन शहरों का भ्रमण करेगी जिसके बाद ही कार्य को शुरू किया जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 8 और नए शहर बनाने की योजना बनाई जा रही है। जिस योजना पर तेजी से कार्य भी किया जा रहा है।
चकराता टाउनशिप को पहले ही मिली मंजूरी
ज्ञात है कि राज्य सरकार पहले ही चकराता टाउनशिप को मंजूरी दे चुकी है। उत्तराखण्ड में जो नए शहर बसाये जाने है उसमें गढ़वाल मंडल के डोईवाला, गोचर हवाई पट्टी, पोंटा साहिब और कुमांऊ मंडल के रामनगर, नैनीसैनी, काशीपुर और हल्द्वानी के आसपास के क्षेत्र शामिल है। माना जा रहा है कि जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।