
नैनीताल: रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपीसोड में भाग लेने के लिये नैनीताल पधारे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड हाईकोर्ट के स्थानांतरण को लेकर कहा कि उच्च न्यायालय के स्थानांतरण के लिये केन्द्र सरकार से धन (फंड) की व्यवस्था हो गई है।
हाईकोर्ट के स्थानांतरण से इनकार नहीं
सीएम धामी ने पत्रकारों से हुई वार्ता में कहा कि उच्च न्यायालय के स्थानांतरण के मामले में सरकार हाईकोर्ट के मत के साथ है। उच्च न्यायालय के स्थानांतरण को केन्द्र से मंजूरी मिल गयी है और इसके लिये केन्द्र सरकार से फंड की व्यवस्था भी हो गयी है। उन्होंने हाईकोर्ट के स्थानांतरण से इनकार नहीं किया। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उच्च न्यायालय कौन से स्थान पर स्थानांतरित होगा।