मानसून के सीजन में हो रही बारिशो के चलते भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के गरमपानी स्थित झूला पुल के पास थुवा की पहाड़ी पर हुए 100 मीटर हिस्से के कटान के बाद से हाईवे पर मलबा गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। झूला पुल गरमपानी के पास पहाड़ से आ रहे मलबे को हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं। पहाड़ी पर सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए बजट मिलते ही काम किया जाएगा। थुवा की पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के बीच लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते दिखे। नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों को जोड़ने के साथ ही ये हाईवे बदरीनाथ, केदारनाथ, ओम पर्वत, आदि कैलाश समेत कई अन्य धामों की ओर जाने वाले यात्रियों की पहली पसंद है। लेकिन बारिश के बाद से ही गरमपानी झूला पुल के पास ये मार्ग मलबा आने से अक्सर बंद होने लगा है।