इन दिनों बार-बार बदलता मौसम बच्चों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। बड़ी संख्या में बच्चे उल्टी-दस्त, पेचिश, बुखार और पीलिया की चपेट में आ रहे हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल में ओपीडी काफी बढ़ गई है। साथ ही, बच्चों का वार्ड फुल हो गया है। बारिश के कारण क्षेत्र में पानी जनित रोग तेजी से फैल रहे हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल में रोजाना 90 से 100 बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
इनमें से ज्यादातर बच्चे डायरिया, पेचिश और पीलिया से संक्रमित हैं। एसटीएच की बालरोग विशेषज्ञ डॉ. ऋतु रखोलिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बच्चे बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं। नमी और गर्मी के कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लगभग हर दूसरा बच्चा आजकल संक्रमण की चपेट में हैं। बताया कि अधिकांश बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा है।
इस कारण वार्ड भी फुल हो गया है। इनमें 15 से 20 बच्चे हेपेटाइटिस ए से पीड़ित भी है। उन्होंने बताया कि ये सभी रोग दूषित पानी पीने की वजह से होते हैं बाहर का खाना, खुले में बिक रहा जूस, काफी देर पहले बनाया गया सलाद का सेवन भी संक्रमण की वजह है।
एहतियात बरतें पानी एक दो उबाल आने तक उबाले, फिर ठंडा कर पीएं
बाहर का भोजन, चाट आदि खाने से बचें खुले में बन रहे जूस का प्रयोग न करें चार से पांच घंटे पहले बनाए भोजन का प्रयोग करें चार से पांच घंटे बाद प्रयोग में लाए जाने वाले भोजन को ढककर फ्रिज में रखें भोजन बनाने में सफाई पर ध्यान दें।