अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने ओलंपिक परिवार से बाहर कर दिया गया है। लंबे समय से सलाह और दिशानिर्देशों की अनदेखी के कारण चले आ रहे विवाद के बाद गुरुवार को यह निर्णय लिया गया है। हालांकि 2024 पेरिस खेलों में ओलंपिक खेल के रूप में वह अपना दर्जा बरकरार रखेगी।
वोटिंग से 10 सदस्य अनुपस्थित रहे
बता दें कि आईबीए की मान्यता रद्द करने के लिए आईओसी द्वारा मतदान किया गया। मतदान में प्रस्ताव के पक्ष में 69 जबकि विरोध में एक वोट पड़ा। वोटिंग से 10 सदस्य अनुपस्थित रहे। यह विवाद आईबीए के उज्बेकिस्तान और रूस के अध्यक्षों के तहत प्रबंधन पर केंद्रित था जिन्हें आईओसी ने अस्वीकार कर दिया था। इसके अलावा महासंघ के वित्त को रूस की सार्वजनिक ऊर्जा कंपनी गजप्रोम द्वारा समर्थित किया गया था और साथ ही मुकाबलों और जजों की ईमानदारी भी विवाद का कारण थी।