अल्मोड़ा के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर अपना परचम लहराया है। 21 से 24 अगस्त तक आयोजित BWF केमरून बैडमिंटन इंटरनेशनल-2025 में ध्रुव ने दो पदक अपने नाम किए।
युगल वर्ग में स्वर्ण-
ध्रुव ने अपने जोड़ीदार सूरज गौला के साथ मिलकर युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल मुकाबले में इस भारतीय जोड़ी ने जापान के अकीरा हांडा और सुन साएतो को सीधे सेटों में 21-13 और 21-14 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले सेमीफाइनल में ध्रुव-सूरज की जोड़ी ने अपने हमवतन हरी भारती और भरत संजय एस को 21-14 और 21-15 से मात दी थी।
मिश्रित युगल में कांस्य-
ध्रुव ने मिश्रित युगल में मनीषा के के साथ जोड़ी बनाकर शानदार प्रदर्शन किया और कांस्य पदक हासिल किया। हालांकि, सेमीफाइनल में उन्हें इंडोनेशिया के एम. नवाफ और नहाया मुहेफा से कड़े मुकाबले में 18-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।
ध्रुव के प्रदर्शन पर बधाइयों की बौछार-
ध्रुव की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक सहित समूचे बैडमिंटन परिवार, कोच डी. के. सेन, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के पदाधिकारियों, खेल प्रेमियों और ध्रुव के गृह जनपद से जुड़े तमाम लोगों ने उन्हें और उनके माता-पिता को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
