ब्रिटिश अर्थशास्त्री, बैंकर, शिक्षाविद और सांसद लॉर्ड निकोलस स्टर्न ने वाशिंगटन में हुए वर्ल्ड बैंक के एक इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीते शनिवार को तारीफ की। स्टर्न ने इस दौरान जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए भारत की तरफ से बनाई गई ‘LIFE’ थीम की भी सराहना की।
LIFE थीम पीएम मोदी ने की थी लांच
निकोलस स्टर्न ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैंने ग्लासगो में नवंबर 2021 में आयोजित कोप-26 (COP-26) में ध्यान से सुना. उन्होंने LIFE (Lifestyle for Environment) समेत स्थायी लचीलापन और समावेशी विकास के जो रास्ते बताए वो ही विकास की रूपरेखा है।’ बता दें कि LIFE थीम पीएम मोदी ने लांच की थी। इसका लक्ष्य जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटना है। लॉर्ड निकोलस स्टर्न ने कहा कि पीएम मोदी के दिए हुए मॉडल में आप खुले में सांस ले सकते हैं और घूम सकते हैं। यह ऐसा मॉडल जिससे लोगों को आप वायु प्रदूषण से नहीं मारेंगे जो कि बहुत अच्छा आउटपुट है।