अल्मोड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है अल्मोड़ा रोडवेज गाड़ी (UK 07PA 3293)जो की अल्मोड़ा से दिल्ली की ओर जा रही थी अचानक खैरना के पास गैस की गाड़ी के साथ आपस में टकरा गई जिसमें यात्रियों में चीख पुकार मच गई । एआरएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं । अल्मोड़ा से दूसरी गाड़ी भेजी है उन्होंने बताया कि गाड़ी में नुकसान हुआ है उसका फ्रंट शीशा टूट गया था और भी नुकसान हो गया है इस कारण उस गाड़ी को नहीं भेजा जा सकता है इसलिए दूसरी गाड़ी अल्मोड़ा से भेजी दी गई है
