एक बार फिर रात में वाहनों की आवाजाही को लेकर अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर रोक लगा दी गयी हैं। अब एक से 15 मई तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच एनएच पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि क्वारब में लगातार हो रहे भू-स्खलन को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में डीएम आलोक कुमार पांडेय ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी किया। इस दौरान विकल्प मार्ग के रूप में अल्मोड़ा-विश्वनाथ-शहरफाटक और खैरना- रानीखेत मोटर मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है।
