राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने आंदोलन तेज करने की घोषणा की है। संघ के आह्वान पर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में महारैली निकाली जाएगी। इसके साथ ही 28 सितंबर को शिक्षा मंत्री के श्रीनगर स्थित आवास पर घेराव की तैयारी भी की जा रही है। मंडलीय मंत्री डॉ. रविशंकर गुसाईं ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र में अल्मोड़ा को केंद्र बनाकर महारैली आयोजित होगी, जिसमें करीब सात हजार शिक्षकों की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा रद्द नहीं की जाती, शिक्षकों की लंबे समय से अटकी पदोन्नतियां और स्थानांतरण बहाल नहीं किए जाते, तब तक यह आंदोलन थमने वाला नहीं है। इस दौरान मंडलीय अध्यक्ष गोकुल मर्तोलिया, जिला अध्यक्ष भूपाल सिंह चिलवाल, मंत्री राजू महरा समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
