एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक हरन्बस सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद ने की। पिछले दो दिनों में पुलिस टीमों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान यातायात नियम तोड़ने वाले 84 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 40,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही, बिना सत्यापन के फेरी या मजदूरी करने वाले बाहरी लोगों के खिलाफ धारा 81 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई भी की गई।
