जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का अपना दौरा बीच में ही छोड़कर भारत वापस आ गए हैं। पीएम मोदी सऊदी अरब किंग प्रिंस सलमान की ओर से दिए गए आधिकारिक डिनर में शामिल नहीं हुए। इसको लेकर उन्होंने प्रिंस सलमान से भी बात की और पहलगाम हमले के बारे में जानकारी दी। वहीं आज बुधवार को पीएम मोदी ने CCS (कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी) की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बता दे की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले से ही कश्मीर में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी हमले में मरने वाले 25 टूरिस्ट हैं जबकि एक स्थानीय नागरिक है। मरने वालों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
