भारत के पांच राज्यों मिजोरम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान लगभग अपने अंतिम चरण में है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के कार्यक्रम के अनुसार रविवार, 3 दिसंबर को नतीजे भी घोषित हो जाएंगे। 7 नवंबर को सुबह 7 बजे से लेकर 30 नवंबर को शाम 6:30 तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।अब अंतिम नतीजों से पहले देश की जनता को इंतजार Exit Polls का है। संभावनाएं हैं कि आज गुरुवार 30 नवंबर की शाम 6:30 के बाद पांचों एजेंसियां एग्जिट पोल जारी कर सकती हैं।
