अल्मोड़ा: आज दिनांक 01 मई 2023 को गरमपानी के पास एक कार अनियंत्रित होकर मार्ग से 30 मीटर नीचे जा गिरी। जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जाते समय हुआ हादसा
मृतक की पहचान कमल कुमार वर्मा(46) पुत्र वी. एल. वर्मा निवासी- खजांची मोहल्ला अल्मोड़ा के रूप में हुई है। वह गणाई गंगोली गंगोलीहाट में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। जानकारी के मुताबिक मृतक अकेले ही वाहन संख्या (UK 04 M 1313) से अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। तभी गरमपानी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवक को खाई से बाहर निकाला लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। SDRF टीम ने युवक का शव सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया है।