हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। मरोतन से घुमारवीं की ओर जा रही एक बस झंडूता उपमंडल के बरठीं क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आ गई। अचानक गिरा भारी मलबा बस की छत पर आ गिरा, जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में अब तक 15 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 लोग सवार थे। पहाड़ी क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण मलबा गिरने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
